दिव्या खोसला कुमार एक भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक हैं।
यह अपने निर्देशन की शुरुआत यारियां नामक फ़िल्म से की, जो 10 जनवरी 2014 को सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई थी।
दिव्या "टी-सीरीज़" के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी हैं। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम रुहान है।
दिव्या ने 2004 की फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ और उसके बाद ‘सनम रे’ का निर्देशन किया था।
दिव्या ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की और अपने कालेज की पढ़ाई के लिए जानकी देवी मेमोरियल कालेज में दाखिला लिया जहां इन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की
दिव्या खोसला कुमार ने 2005 में टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के सुपुत्र भूषण कुमार से मां वैष्णों देवी मन्दिर कटरा में शादी कर ली
जन्म : 20 नवम्बर 1981 (आयु 43)मुंबई, भारत
पेशा : निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री
कार्यकाल : 2003 – वर्तमान
जीवनसाथी : भूषण कुमार (2005-वर्तमान)