मूवी रिव्यू: ब्रह्मास्त्र | Movie Review: Brahmastra
अभिनेता : रणबीर कपूर
अभिनेत्री : आलिया भट्ट
मुख्य कलाकार : अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन
डायरेक्टर : अयान मुखर्जी
पटकथा : अयान मुखर्जी, हुसैन दलाल
संगीतकार : साइमन फ्रैंगलन, प्रीतम चक्रबोर्ती
श्रेणी : Fantasy adventure
अवधि : 2 Hrs 47 Min
रिलीज़ दिनांक : 9 सितंबर 2022 (भारत)
लागत : अनुमानित ₹410 करोड़
ब्रह्मास्त्र एक ऐसी मूवी है जिसके रिलीज़ से पहले ही बहुत चर्चें हैं ऐसे में पब्लिक की उम्मीदें इससे काफ़ी बढ़ जातीं हैं। इस मूवी में ग्राफ़िक्स का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल हुआ है या यू कहें कि ग्राफ़िक्स ही इस मूवी की जान है मूवी के ग्राफ़िक्स काफ़ी अच्छे हैं और बहुत कुछ आपको हॉलीवुड मूवीज का एहसास कराते हैं।
मुझे यह मूवी हॉलीवुड सुपरहीरोज़ एवेंजर सीरीज़ से प्रेरित लगी जिसमें बहुत सारे सुपर हीरोज़ कैरेक्टर्स जैसे हल्क, थॉर, आयरन मैन, स्पाइडर मैन आदि कैरेक्टर्स हैं इसमें उस लेवल का तो नहीं पर कहानी कुछ मिलती – जुलती है।
‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी
ये कहानी है अस्त्रों के संसार की है जिसका नाम या जिसकी कल्पना ‘एस्ट्रावर्स’ के रूप में की गयी है, और यह फ़िल्म ट्रायलॉजी सीरीज का ये पहला भाग है ब्रह्मास्त्र: — शिवा, तो लेखक ने एक अस्त्रों के संसार की कल्पना की है और इस अस्त्रों के संसार में एक से बढ़ कर एक अस्त्र हैं जैसे की वनारास्त्र, नन्दिआस्त्र, प्रभास्त्र, जलास्त्र, पावनास्त्र और ब्रह्मास्त्र। हर एक अस्त्र की अपनी एक अलग विशेषता है एक अलग शक्ति है जैसे की वनारास्त्र, जिसमें एक बहुत शक्तिशाली वानर की शक्ति है, नन्दिआस्त्र जिसमें 1000 सांडो की शक्ति है इत्यादि और उन सब में सबसे शक्तिशाली अस्त्र है ब्रह्मास्त्र।
ब्रह्मास्त्र जो की अस्त्रों का देवता है
ट्रायलॉजी सीरीज का पहला भाग है ब्रह्मास्त्र : शिवा, जो की स्वयं एक अस्त्र है जिसे आग जला नहीं सकती और वह अग्नि तत्व को नियंत्रित कर सकता है
