जनसंवाद लाइव: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के ठप होने से दुनियाभर में बहुत सारी सेवाए आज बाधित हो गई है, जिनमे बैंक, एयरलाइन्स आदि प्रमुख सेवाए बाधित हो गई है। जिसका असर पूरी दुनिया के साथ भारत में भी पड़ा है। भारत में इंडिगो की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। भारत का आईटी मंत्रालय माइक्रोसॉफ्ट से इस मुद्दे पर बात कर रहा है।
दुनियाभर में ज्यादातर कम्पनियाँ Windos ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है और माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के ठप होने से दुनियाभर की हर बड़ी से छोटी कंपनी प्रभावित हुई है जिससे अरबों – अरब रुपयों का नुकसान हुआ है। बैंकों के काम – काज पे भरी असर हुआ है और काफ़ी पैसों नुकसान भी हुआ है यही हाल कुछ एयरलाइन कंपनियों का भी है जिनमे भारत में मुख्य रूप से इंडिगो, अकासा और स्पीकेजेट एयरलाइन्स ज़्यादा प्रभावित हुई हैं और ये कम्पनियाँ अपना काम मैन्युअली चला रहीं हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित हुई
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी कि वैश्विक आईटी समस्या के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
Due to the global IT issue, some of the services at the Delhi Airport were temporarily impacted.
We are closely working with all our stakeholders to minimise the inconvenience to our flyers.
— Delhi Airport (@DelhiAirport) July 19, 2024
इंडिगो की सेवाएं भी प्रभावित
इंडिगो एयरलाइन्स ने भी अपने X हैंडल पर सेवाएं बाधित होने की घोषणा की है।
As flights are impacted due to the worldwide travel system outage, notifications have been sent to the registered email address. Please check your email to know your today’s flight status. To check cancelled flights, visit https://t.co/D1sAKR5Hhl. Thank you for your cooperation.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बुलाई आपातकालीन बैठक
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जर्मनी सहित अन्य देशों की विमान सेवा काफी प्रभावित हुई हैं, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने हालत से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई है। ब्रिटिश समाचार चैनल स्काई न्यूज़ का लाइव प्रसारण भी बंद हो चूका है।
साइबर अटैक की पुस्टि नहीं
ब्रिटेन की रेक्राउडस्ट्राइक के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज कर्ट्ज ने ट्वीट किया,”सर्विस डाउन को लेकर क्राउडस्ट्राइक के संस्थापक जॉर्ज कुर्ट्ज ने प्रितिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा,”क्राउडस्ट्राइक उन ग्राहकों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है जो विंडोज होस्ट के लिए एक एकल सामग्री अपडेट में पाए गए दोष से प्रभावित हैं। मैक और लिनक्स इस सर्वर डाउन से प्रभावित नहीं हैं।”
CrowdStrike is actively working with customers impacted by a defect found in a single content update for Windows hosts. Mac and Linux hosts are not impacted. This is not a security incident or cyberattack. The issue has been identified, isolated and a fix has been deployed. We…
— George Kurtz (@George_Kurtz) July 19, 2024
Maruti Suzuki पर भी Microsoft के सर्वर डाउन का असर
Maruti Suzuki India के सिस्टम पर हुए साइबर हमले के कारण पिछले कई घंटो से कामकाज ठप है। कंपनी को सर्वर ठप होने की वजह से अपने प्लांट्स पर परिचालन बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस घटना को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। खबर है कि इसकी उच्च स्तर पर जांच चल रही है।